आलम हॉस्पिटल राँची - बेस्ट न्यूरो हॉस्पिटल राँची

राजेंद्र को आलम हॉस्पिटल राँची में मिली नई ज़िंदगी 

नमस्कार फ्रेंड्स स्वागत है आपका हमारे इस नए पोस्ट में, इस पोस्ट में हम इटकी के राजेंद्र महतो के अनुभव के बारे में बात करेगें की कैसे राजेंद्र महतो और उनकी पत्नी सुषमा देवी ने एक दूसरे का साथ देकर अपने जीवन के कठिन दिनों को पार किया। राजेंद्र महतो का राँची के सिकदरी घाटी में एक्सीडेंट हो गया था. जहाँ राजेंद्र को सर पर काफी गंभीर चोट आयी. जिसके बाद राजेंद्र महतो के परिवार ने राजेंद्र को लेकर राँची पहुंचे मगर रांची के लगभग सभी हॉस्पिटल राजेंद्र के परिवार को जवाब दे दिया । उसके बाद राजेंद्र महतो के परिवार ने राजेंद्र को आलम हॉस्पिटल लेकर आये जहाँ राजेंद्र की स्तिथि को देखते हुए उन्हें तुरंत एडमिट कर लिया गया. इस समय राजेंद्र की स्तिथि काफी गंभीर थी. राजेंद्र महतो का आलम हॉस्पिटल में 28 दिनों तक इलाज चला जिसके बाद राजेंद्र महतो 28 के अंदर पूरी तरह से से ठीक होकर अपने घर वापस लौटे। आलम हॉस्पिटल के इलाज से राजेंद्र महतो, उनकी पत्नी और उनका परिवार काफी खुश हैं. 

नोट: बेस्ट न्यूरोलॉजी और न्यूरोसर्जरी हॉस्पिटल राँची झारखण्ड

आलम हॉस्पिटल के यूट्यूब चैनल पर देखे पूरा वीडियो:

रांची में सर्वश्रेष्ठ (बेस्ट) न्यूरो अस्पताल – रोगी प्रतिक्रिया (आलम अस्पताल रांची झारखंड)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *